राष्ट्रीय

UP Murder Case: पहले मां को मारी गोली, पत्नी की हथौड़े से ली जान, फिर 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट, इस तरह कातिल ने दिया हत्याकांड को अनजान

Special Coverage Desk Editor
11 May 2024 3:00 PM IST
UP Murder Case: पहले मां को मारी गोली, पत्नी की हथौड़े से ली जान, फिर 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट, इस तरह कातिल ने दिया हत्याकांड को अनजान
x
UP Murder Case: यूपी के सीतापुर से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। इसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है।

UP Murder Case: यूपी के सीतापुर से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। इसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कातील बेटे में मां, अपनी पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। जहां एक तरफ आरोपी ने अपने मां की हत्या गोली मारकर की है। जबकि प्तनी की हथौड़े से जान ले ली। ये घटना मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर का बताया जा रहा है।

आरोपी ने परिवार को किया खत्म

आपको बता दें कि मृतक और आरोपी अनुराग सिंह के भाई अजीत का कहना है कि वह रात में अपने कमरे में सो रहे थे। जिसके बाद रात करीब 2:30 से 3 बजे के बीच गोली चलने की आवाज सुनाई दी। हंगामा होने पर जब वह अपने कमरे से बाहर निकला तो खूनी मंजर देख सन्न रह गया। इसके बाद जब आरोपियों ने उसे भी मारने की कोशिश की तो अजीत ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहीं ये बात

गौरतलब है कि एसएसपी चक्रेश मश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मथुरा की रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने अपने परिवार की हत्या कर दी है। आरोपी का नाम अनुराग सिंह बताया गया है, जिसकी उम्र 45 साल है। कथित तौर पर उसने खुद को गोली मारने से पहले हथियार से अपने परिवार को भी मार डाला। अब पुलिस और एफएसएल टीम जांच कर रही है।

Next Story