राष्ट्रीय

UP Politics: UP में सपा-कांग्रेस के ब्रेकप पर वेणुगोपाल दिया बड़ा बयान, कहा- अभी चल रही है बातचीत

Special Coverage Desk Editor
20 Feb 2024 3:45 PM IST
UP Politics: UP में सपा-कांग्रेस के ब्रेकप पर वेणुगोपाल दिया बड़ा बयान, कहा- अभी चल रही है बातचीत
x
UP Politics: सपा से गठबंधन टूटने की अटकलों पर कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है और यह लगभग अंतिम चरण में है और हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।

UP Politics: सपा से गठबंधन टूटने की अटकलों पर कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है और यह लगभग अंतिम चरण में है और हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश के शामिल नहीं होने के बाद से ही सपा से गठबंधन टूटने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत रुक गई है। सपा को कांग्रेस के जवाब का इंतजार है। उसके बाद बातचीत शुरू हो सकेगी। कांग्रेस की रामपुर और मुरादाबाद सीटों की नई मांग ने सपा को नाराज कर दिया है। सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दी थीं। हालांकि, कांग्रेस के मुताबिक, एसपी ने अपने दावे वाली सीटें नहीं दीं बल्कि हारी हुई सीटें दे दीं।

दरअसल, खड़गे ने अखिलेश को फोन कर 17 के अलावा बहराइच, देवरिया, अमरोहा सीटें मांगी थीं। एसपी ने देवरिया और अमरोहा देने पर सहमति जताई, लेकिन बहराइच नहीं दी। खड़गे इस पर भी राजी हो गए लेकिन एसपी ने कहा कि इन सीटों को 17 पर एडजस्ट कर लीजिए नहीं तो यह संख्या 19 हो जाएगी। इसी बीच प्रियंका गांधी के लोगों ने अविनाश पांडे के जरिए रामपुर और मुरादाबाद की सीटें भी मांगीं जो 2019 में एसपी ने जीती थीं, जिसके चलते नाराज एसपी ने बातचीत रोक दी और राहुल के दौरे पर भी अखिलेश नहीं गए।

इससे पहले सीट बंटवारे के मुद्दे पर अखिलेश यादव के बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि बातचीत को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक सकारात्मक माहौल है। समाजवादी पार्टी चाहती है कि भारत गठबंधन मिलकर लड़े। हम भी चाहते हैं कि भारत गठबंधन मजबूत हो। इसमें कुछ समय लग रहा है। अखिलेश यादव का बयान बेहद सकारात्मक था।

Next Story