
US News: अमेरिका में खालिस्तानियों की करतूत, हिंदू मंदिर पर हमला, दीवारों पर लिखे नारे

US News: Temple attacked in America: अमेरिका के कैलिफोर्निया में खालिस्तानी समर्थक नारों के साथ एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. घटना न्यूर्क शहर की है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की ओर से कई तस्वीरों को एक्स पर शेयर किया गया है, जिसमें स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था की दीवारों पर नारे लिखे हुए दिख रहे हैं. अब इस मामले में भारत की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई है.
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जताई नाराजगी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शनिवार को कैलिफोर्निया के न्यूर्क शहर में भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक नारों के साथ स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था पर हमले की निंदा की है. साथ ही कहा है कि इस घटना ने भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है. दूतावास ने मामले की त्वरित जांच और आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का भी आह्वान किया है.
We strongly condemn the defacing of SMVS Shri Swaminarayan Mandir at Newark, California with anti-India graffiti. This incident has hurt the sentiments of the Indian community. We have pressed for quick investigation and prompt action against the vandals by the US authorities in…
— India in SF (@CGISFO) December 23, 2023
वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि हम कैलिफोर्निया के न्यूर्क में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी स्लोगन के साथ हानि पहुंचाने की घटना की कड़ी निंदा करते हैं. साथ ही हमने इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों को तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित जांच और त्वरित कार्रवाई के लिए दबाव डाला है.
भारत और पीएम मोदी के खिलाफ लिखे नारे
बता दे कि तस्वीरों में मंदिर की दीवार पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत भरे नारे लगे हुए हैं. फाउंडेशन ने कहा है कि घटना की जांच घृणा अपराध के रूप में की जानी चाहिए और कहा कि न्यूर्क पुलिस विभाग और न्याय विभाग नागरिक अधिकार प्रभाग को इसके बारे में सूचित किया गया था.
विदेशों में पहले भी हुए मंदिरों पर हमले
साथ ही कहा गया है कि यह पहली बार नहीं है, जब अमेरिका में किसी मंदिर पर हमला हुआ है. ऐसी घटनाएं देश के साथ-साथ पड़ोसी देश कनाडा में भी पहले हो चुकी हैं. हाल ही में कनाडा के सरे शहर में एक मंदिर में आधी रात को चरमपंथियों ने तोड़फोड़ की थी. मंदिर के मुख्य द्वार पर सार्वजनिक सभा से संबंधित पोस्टर चिपकाए गए थे, जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी की मौत को उजागर किया गया था.




