राष्ट्रीय

Vande Bharat Train: पीएम मोदी ने 10 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा - रेलवे की बदल जाएगी काया, अभी तो यह ट्रेलर है

Special Coverage Desk Editor
12 March 2024 12:01 PM IST
Vande Bharat Train: पीएम मोदी ने 10 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा - रेलवे की बदल जाएगी काया, अभी तो यह ट्रेलर है
x
Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही पीएम मोदी ने आज देशभर में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही पीएम मोदी ने आज देशभर में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद हैं।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है, नई योजनाएं शुरू हो रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं साल 2024 की ही बात करूं, तो इन करीब 75 दिन में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। अकेले पिछले 10-12 दिन में ही 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि "700 से ज़्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हैं। विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। इस 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है।

Next Story