राष्ट्रीय

Varanasi Suicide News: वाराणसी में एक परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्‍महत्‍या, फांसी के फंदे से लटकते मिले शव

Special Coverage Desk Editor
7 Dec 2023 10:02 PM IST
Varanasi Suicide News: वाराणसी में एक परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्‍महत्‍या, फांसी के फंदे से लटकते मिले शव
x
Varanasi Suicide News, Four Members Of A Family Committed Mass Suicide In Varanasi

Varanasi Suicide News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दिल दहला देने वाली खबर आई है. दरअसल, यहां एक ही परिवार के 4 लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली है. मामले का खुलासा गुरुवार देर शाम को हुआ है. मरने वालों एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. वाराणसी पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर सामूहिक आत्महत्या की वजह क्या है?

बताया जा रहा है कि वाराणसी के कैलाश भवन की तीसरी मंजिल पर ये घटना घटी है. यहां एक महिला समेत 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. परिवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया, ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

चारों ने धर्मशाला की तीसरी मंजिल पर कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगाई थी. धर्मशाला की एक महिला ने जब कमरे के अंदर कोई हलचल नहीं देखा तो उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया परंतु दरवाजा नहीं खुला. कड़ी मशक्कत के बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे के अंदर का नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

बता दें कि इस घटना से पूरे शहर में खौफ का माहौल है.मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं.शुरुआती जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया है. अब आगे कि जांच में ही पता चल पाएगा कि आखिर इस परिवार के साथ हुआ क्या?

Next Story