
PM Modi in Germany: जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए म्यूनिख पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर कुछ ऐसे हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी G-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंचेंगे. जर्मनी के श्लॉस एल्मौ में आज से G-7 समिट शुरू होगा. ये समिट 3 दिन चलेगी. इस दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे. जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह जर्मनी के शहर म्यूनिख पहुंचे. म्यूनिख पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बवेरियन बैंड ने शानदार स्वागत किया.
#WATCH | A Bavarian band welcomes PM Narendra Modi on his arrival in Munich, Germany
— ANI (@ANI) June 26, 2022
Besides participating in the G7 Summit discussions on climate, energy, food security, health, gender equality, PM Modi will also hold several bilateral meetings on the sidelines of the Summit. pic.twitter.com/xXf01mwNgx
Glimpses from the special welcome in Munich. pic.twitter.com/DITMr4TPYU
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2022
जर्मनी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य लोकतंत्रों को भी आमंत्रित किया है। यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन करेंगे। शिखर सम्मेलन के सत्रों के दौरान पीएम मोदी जी-7 देशों, जी-7 भागीदार देशों और अतिथि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, आतंकवाद का मुकाबला, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे सामयिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
शिखर सम्मेलन के सात सत्र अलग-अलग विषयों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था, विकासशील देशों के लिए साझेदारी, विदेश और सुरक्षा नीति, स्थिरता, खाद्य सुरक्षा, बहुपक्षवाद और डिजिटल परिवर्तन है। अपनी यात्रा से पहले एक बयान में पीएम मोदी ने कहा वह जर्मन प्रेसीडेंसी के तहत जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी के चांसलर के निमंत्रण पर जर्मनी का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले महीने भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श के बाद जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से फिर से मिलना खुशी की बात होगी।




