
Weather News: दिल्ली, यूपी,बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में धूप खिलने से तापमान में जारी है वृद्धि,जानिए पूरे देश भर में कैसा रहेगा मौसम

IMD ने बताया है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी हिमालयी इलाकों में बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, देश के बाकी राज्यों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।वहीं आज उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 16 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. IMD की मानें तो दिल्ली में 17 फरवरी से हल्के बादल छाए रह सकते हैं. आपको बता दें आनेवाले दिनों में तापमान में बढ़त देखी जा सकती है।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
IMD के अनुसार राजधानी लखनऊ में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां दिन के समय तेज हवाएं चलने का अमुमान है. वहीं कानपुर में तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. प्रयागराज में भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. वाराणसी में तापमान 15 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी दिन के समय चलने वाली तेज हवाएं थोड़ी सर्दी बढ़ा सकती हैं।
गोरखपुर में भी दिन के तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. वहीं बस्ती में गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. अयोध्या में भी मौसम साफ रहने का अनुमान है. यहां तापमान 15 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.।
पहाड़ों पर होगी बर्फबारी
IMD के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 17 से 20 फरवरी तक बारिश या हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 19 और 20 फरवरी को बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो सिक्किम, असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है. वहीं, देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में दिन और रात के तापमान में और वृद्धि होने की प्रबल संभावना है।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।