राष्ट्रीय

Weather Update Today: तपती गर्मी के बीच IMD ने लोगों को दी गुड न्यूज, यूपी-एमपी समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

Special Coverage Desk Editor
12 April 2024 2:53 PM IST
Weather Update Today: तपती गर्मी के बीच IMD ने लोगों को दी गुड न्यूज, यूपी-एमपी समेत इन राज्यों में बारिश के आसार
x
WEATHER UPDATE: इन दिनों पूरे देश में गर्मी कहर बरपा रही हैं। लोगों को सूरज की तपिश झेलनी पड़ रही हैं। हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल के महीने में कई राज्यों में तापमान 40 के पार जा चुका है।

WEATHER UPDATE: इन दिनों पूरे देश में गर्मी कहर बरपा रही हैं। लोगों को सूरज की तपिश झेलनी पड़ रही हैं। हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल के महीने में कई राज्यों में तापमान 40 के पार जा चुका है। तपती गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने अनुसार, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्व राजस्थान पर स्थित है। जिसकी वजह से 12 और 13 अप्रैल को कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 14 अप्रैल को बारिश होने की संभावना जताई गई है।

IMDके अनुसार, उत्तर भारत में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसकी वजह से 13 से 15 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश, बिहार पंजाब और हरियाणा में बारिश होने का संभावना जताई गई है। इसके साथ ही राजस्थान में 12 से 15 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली के औसतन अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है।

Next Story