राष्ट्रीय

Cheetah : इन नामों से पुकारे जाएंगे नामीबिया से भारत आए 8 चीते, PM मोदी ने भी दिया एक को नाम

Arun Mishra
19 Sep 2022 5:51 AM GMT
Cheetah : इन नामों से पुकारे जाएंगे नामीबिया से भारत आए 8 चीते, PM मोदी ने भी दिया एक को नाम
x
अब इन 8 चीतों के नाम सामने आए हैं.

Cheetah : नामीबिया से भारत लाए गए आठ चीतों को पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था. अब इन 8 चीतों के नाम सामने आए हैं. आठ चीतों के नाम ओबान, फ्रेडी, सावन्नाह, आशा, सिबली, सैसा और साशा हैं. वहीं पीएम मोदी ने एक चार वर्षीय मादा चीते को 'आशा' नाम दिया है. कूनो नेशनल पार्क में अभी चीते जगह को पहचानने में लगे हैं. नए इलाके को वे परख रहे हैं, हालांकि कल के मुकाबले आज चीते थोड़े सहज नजर आए.

चीतों के लिए जो विशेष बाड़ा बनाया गया है वह उसमें घूम रहे हैं और सामान्य हैं. चीतों के सभी वाइटल पैरामीटर सामान्य हैं, सभी 8 चीते आराम से सो रहे हैं और घूम-फिर रहे हैं. चीतों को उनके लिए बनाए विशेष बाड़े में ही खाने के लिए गोश्त दिया जा रहा है. फिलहाल पार्क प्रबंधन चीतों के आचरण और व्यवहार से पूरी तरह संतुष्ट हैं.


बता दें कि चार साल की आशा को चीता संरक्षण कोष (CCF) में लाए जाने के बाद कोई नाम नहीं दिया गया था. नामीबिया और सीसीएफ ने जन्मदिन के उपहार के रूप में पीएम मोदी के लिए मादा चीता का नामकरण करने का अवसर आरक्षित कर दिया था. नामीबिया से पांच मादा और तीन नर चीता लाए गए हैं.

Next Story