
Archived
इंडिया में रात भर घूमते रहे 8 शेर एक गाँव में, देखें वीडियो
Special Coverage News
13 July 2016 12:48 PM IST

x
गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक गाँव में रात भर 8 शेर घूमते रहे. यह खबर जब गाँव बालों को लगी तो गाँव में सन्नाटा फ़ैल गया है लोग अपने अपने दरवाजे बंद कर घर में कैद हो गये है. कुछ लोंगों ने ये वीडियो बनाकर वॉट्सऐप पर शेयर किया किया.
WATCH: A pride of lions seen sauntering through an inhabited road of Junagadh in Gujarat (11.7.16)https://t.co/fJauTPzYMj
— ANI (@ANI_news) July 13, 2016
यह गांव अहमदाबाद से 300 किमी दूर जूनागढ़ के पास है और गिर नेशनल पार्क से सटा हुआ है। बता दें कि गिर दुनिया में शेरों के लिए जाना जाता है. मंगलवार की रात 8 शेर आराम से गांव में घूमते दिखे. इनमें दो शावक भी शामिल थे. ये आराम से फोर लेन सड़क पर घूमत दिखे. किसी शख्स ने इनका वीडियो बना लिया. धीरे-धीरे यह वॉट्सऐप पर शेयर होने लगा. खबर मिलते ही गांव में तनाव सा फैल गया. लोगों ने घरों के दरवाजे लगा लिए.
Next Story




