
Archived
कर्नाटक: नदी में फंसी बस से रस्सी के सहारे निकाले गए यात्री, वीडियो देखकर चौंक जायेंगे
शिव कुमार मिश्र
15 May 2017 4:16 PM IST

x
कर्नाटक: नदी में फंसी बस से रस्सी के सहारे निकाले गए यात्री. यह बस चलते चलते सडक की किनारे नदी में फंस गई फिर यात्रियों को किस तरह बचा के निकला गया. यह वीडियो आप देखकर हैरान हो जायेंगे. कि किस तरह अपनी जान बचाने के लिए रस्सी के सहारे नदी पार कर रहे है.
देखें वीडियो
कर्नाटक: नदी में फंसी बस से रस्सी के सहारे निकाले गए यात्री pic.twitter.com/0D2cWeeNqq
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) May 15, 2017
Next Story




