Archived

इस महिला के पेट में जब बच्चे की जगह निकला ये, तो डॉक्टर भी भागे! - Page 2

doctors-thought-that-this-woman-has-10-children-in-her-stomach-

पहली बार जांच करने पर डॉक्टरों को यह लगा कि महिला के पेट में 10 बच्चे पल रहे थे लेकिन जब ऑपरेशन हुआ तो पेट से इतना बड़ा ट्यूमर निकला उसका अंदाज़ा डॉक्टरों को भी नहीं था ऑपरेशन करने के दौरान डॉक्टर उस वक्त बेहद हैरान हो गए जब उन्होंने चेक किया और उंहें पता चला कि पेट में बच्चे नहीं बहुत बड़ा ट्यूमर पल रहा है।



टयूमर का वजन 31 किलो से भी ज्यादा था। सोचने में भी डर लगता है कि 31 किलो वजनी ट्यूमर पेट में हो तो कितना खतरनाक दर्द झेलना पड़ा होगा उस महिला को। साथ ही यह ट्यूमर महिला की पेट से 95% बड़ा है। हलाकि डॉक्टरों ने इसे पूरी तरह जड़ से निकाल दिया है और डॉक्टरों का मानना है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर है।



Next Story