Begin typing your search...

एक दिन में 8000 बार छींकती है ये लड़की, डॉक्टर भी हैरान

एक दिन में 8000 बार छींकती है ये लड़की, डॉक्टर भी हैरान
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
लंदन: इंग्लैंड में भारतीय मूल की ईरा सक्सेना 3 सप्ताह पहले तक बिल्कुल ठीक थी, लेकिन एक सुबह जब वह जगी तो उसे लगातार छींक आनी शुरू हो गई।

9 साल की ईरा की मां प्रिया को पहले तो यह बात सामान्य लगी। लेकिन जब घंटों तक ईरा की छींक नहीं रुकी तो उन्होंने सोचा कि शायद उसे कोई एलर्जी हो गई है या सर्दी लगी है। ईरा की मां ने उसे इसकी दवाई दे दीं, पर फिर भी उसका छींकना कम नहीं हुआ और धीरे-धीरे छींक बढ़ती गई।

अब वह दिनभर में करीब 8 हजार बार, यानि एक मिनट में करीब 6 बार छींकती है। ईरा को केवल सोते समय छींक नहीं आती। लेकिन उठते ही उसका छींकना शुरु हो जाता है। वह ना तो ठीक से खा पाती है और ना ही स्कूल जा रही है। इस अजीबोगरीब बीमारी के कारण ईरा की जिंदगी मुश्किल हो गई है।

ईरा की मां ने उसेे कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डॉक्टर भी हैरान हैं कि आखिर ईरा को हुआ क्या है?
Special Coverage News
Next Story