Begin typing your search...
इस आदमी ने भूत भगाने के लिए किया कुछ ऐसा कि दिल दहल जाएगा

अमेरिका: एरिजोना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं। यहां एक शख्स ने भूत से डरकर अपनी पत्नी और दो कुत्तों का गला काट दिया। ये आदमी इतने पर ही नहीं रुका बल्कि इसने भूत को भगाने के लिए अपनी आंख भी फोड़ ली।
पुलिस की ओर से जारी किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, केनेथ डेले वेकफील्ड (43) ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से करीब एक घंटे पहले उसने गांजा और डिजाइनर ड्रग स्पाइस का सेवन भी किया था। दस्तावेजों के मुताबिक आरोपी ने 25 जुलाई को वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक एरिजोना की राजधानी फीनिक्स में हुई इस वारदात का आरोपी वेकफील्ड मानसिक रूप से बीमार भी है। उसे हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी ने यह कबूल किया है कि नशे के बाद उसने भूत भगाने के लिए अपनी 49 वर्षीय पत्नी के शरीर पर कई बार चाकू से वार से वार किया और बाद में उसका गला काट दिया। इसके बाद उसने अपने दो कुत्तों के भी सिर काट दिए।
आरोपी के एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक न होने का उसे पता चला तो वह उससे मिलने के लिए उसके घर गया था। वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। पड़ोसी ने बताया कि आरोपी अपने घर में निर्वस्त्र बैठा था। उसने अपने एक हाथ में चाकू से वार किए थे और दायीं आंख को भी चाकू से जख्मी कर लिया था। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर जब वे आरोपी के घर पहुंचे तो तलाशी के दौरान बेडरूम की आलमारी में एक महिला और कुत्तों की सिर कटी लाश बरामद हुई थीं। कमरे की फर्श पर काफी ज्यादा खून फैला था और कमरे में खून से सने कई चाकू पड़े थे।
Next Story