Archived

मिलिए उस महिला से जिसकी आवाज पिछले 20 से सुनकर चुपचाप बैठ जाते है!

मिलिए उस महिला से जिसकी आवाज पिछले 20 से सुनकर चुपचाप बैठ जाते है!
x
उस महिला से जिसकी आवाज़ आप रेलवे स्टेशनों पर पिछले 20 सालो से सुन रहे है
भारतीय रेलवे में सफ़र करने का अलग ही मज़ा है. आप सभी ने ट्रेन में सफ़र तो किया ही होगा. हर बार आप रेलवे स्टेशन जाते होगे तो आप कुछ ऐसी आवाज़ वहां पर सुनते होगे जैसे भारतीय रेलवे के स्टेशन पर आप सभी यात्रियों का स्वागत है या कभी ट्रेन लेट हो जाने पर सुनते होगे की आपको हुई असुविधा के लिए हमे खेद है या ट्रेन नंबर उक्त प्लेटफार्म नंबर उक्त पर कुछ ही देर में आएगी. क्रप्या उक्त ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री उक्त प्लेटफार्म से उचित टिकिट के साथ यात्रा करें. आदि आदि ..........



लेकिन कभी आपने गोर किया है क्या की ये आवाज़ किसकी है बहुत से लोग इस बात से अनजान है. लेकिन हम उस आज आपको उस महिला से रूबरू कराने जा रहा है जिसकी आवाज़ 1982 से भारतीय रेलवे के स्टेशनों पर गूंजती है. उसी आवाज के कहने मात्र से ही आप मान जाते है कि आपको हुई असुविधा से हमें खेद है.

इस महिला से मिलिए अगले पेज पर और खत्म कीजिये वर्षों का सस्पेंस
Next Story