
Archived
मिलिए उस महिला से जिसकी आवाज पिछले 20 से सुनकर चुपचाप बैठ जाते है! - Page 2
शिव कुमार मिश्र
7 May 2017 8:48 AM IST
उस महिला से जिसकी आवाज़ आप रेलवे स्टेशनों पर पिछले 20 सालो से सुन रहे है
उस महिला का नाम है सरला चौधरी ,सरला चौधरी को वर्ष 1982 में सेंट्रल रेलवे में एनाउंसर के पद पर रखा गया था. एक न्यूज़ पेपर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा की पहले के समय में कंप्यूटर नहीं थे तो हमे ये काम स्वयं खुद से करना पड़ता था.
लेकिन अब से रेलवे के सारे अनाउंसमेंट ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम (टी.ऍम.सी) संभालता है,इस विभाग ने उनकी आवाज़ को स्टैंड बाय मोड पर कंट्रोल रूम में सेव कर लिया है. सरला चौधरी कहती है की “में बहुत खुश होती हूँ जब में मेरी स्वयं की आवाज़ को रेलवे स्टेशनों पर सुनती हूँ और लोगो को मेरी आवाज़ की तारीफ करते हुए सुनती हूँ जबकि वो मुझे जानते तक नहीं”. आपको भी जानकर यह हैरानी होगी एसा तब होता था जब कम्प्यूटर नहीं था. तो टेक्नोलोजी तब तेज थी या आज. जरुर बताएं.
Next Story




