
Archived
इस चार साल की बच्ची का कमाल देख, वीडियो देख गर्व होगा भारतीय होने का
शिव कुमार मिश्र
2 Jun 2017 2:40 PM IST

x
National Anthem 4 Year Old Talented Little Girl AVINA
यूँ तो आम तौर पर देखा जाता है कि कैसे छोटी उम्र में बच्चे सिर्फ खेल-कूद और मनोरंजन जैसी चीजों और ऐसी बातो पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं. लेकिन इन्हीं नन्हें मुन्ने बच्चों में से किसी एक बच्चे की हरकत का हर आदमी दीवाना हो जाता है. आखिर बचपन होता भी तो इन्ही सब चीजों के लिए हैं. खेलना-कूदना, मस्ती करना, जिंदगी की परवाह किये बगैर जिंदगी को खुल कर जीना आखिर यही तो होता है बचपन का असली मायना. कभी कभी हर व्यक्ति को अपना बचपन जरुर याद आता है
आज के समय में बच्चो का बचपना सिर्फ खेल-कूद और मस्ती-मजाक तक ही सिमित नहीं रह गया है. बल्कि आजकल के बच्चे तो ऐसे-ऐसे क्षेत्रों में अपने नाम के झंडे गाड़ रहे हैं. जहाँ तक पहुँचने में एक बड़े इंसान को भी वक़्त लगे. अब मिसाल के तौर पर इस वीडियो में मौजूद इस बच्ची को ही ले लीजिये. देखिये कैसे महज 4 साल की यह मासूम बच्ची इंस्ट्रूमेंट पर जिस तरह से राष्ट्रीय गान बजा रही है. उसे सुनकर आप भी मन्त्र मुग्ध हो जायेंगे.
Next Story




