Archived

OMG! 25 साल से पत्तियां खाकर जी रहा ये शख्स, कभी नहीं पड़ा बीमार

Kamlesh Kapar
23 April 2017 12:02 PM IST
OMG! 25 साल से पत्तियां खाकर जी रहा ये शख्स, कभी नहीं पड़ा बीमार
x
लाहौर : दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी पड़ी है और इसका एक नमूना मिला है, पंजाब प्रांत के गुजरांवाला जिले के रहने वाले 50 साल के मोहम्मद बट्ट ने रोजगार ना होने और खानपान का खर्च वहन ना कर पाने के कारण 25 साल की उम्र में पत्तियां खानी शुरू कर दी थीं। बट्ट ने कहा, मेरे परिवार में बहुत गरीबी थी। चीजें हमारी पहुंच से बाहर थीं और मेरे लिए भोजन हासिल करना बेहद मुश्किल था, इसलिए मैंने सोचा कि सड़कों पर भीख मांगने से अच्छा है कि डाल पात खाकर ही जी लूं।



वही अब काम होने और वह खाने का इंतजाम कर सकने के बावजूद भी महमूद ने पत्तियां खाने की पुरानी आदत को बरकरार रखा है। महमूद ने बताया कि पत्तियां और लकड़ी खाना अब मेरी आदत बन चुकी है। मालों की ढुलाई का काम करने वाले महमूद की नजरें पेड़ों के पत्तों पर ही बनी रहती हैं उसे बरगद और शीशम जैसे पेड़ों की पत्तियां अधिक पसंद है। अपनी गधा गाड़ी पर सामान पहुंचाकर 600 रुपये रोजाना कमाने वाला बट्ट कभी बीमार नहीं पड़ा। खाने की अपनी इस विशिष्ट आदत के कारण बट्ट इलाके में काफी लोकप्रिय है।
Next Story