
देखें वीडियो: माँ की ममता, विशालकाय एनाकोंडा से भिड़ गई गाय

मां तो मां होती है फिर चाहे वो इंसान की हो या फिर किसी जानवर की। अपने बच्चे पर हमला होता देख किसी भी मां का खून खोल उठता है, क्योंकि उसे दुनिया में जितना अपना बच्चा प्यारा होता है उतना और कोई नहीं होता। ऐसा ही एक गाय ने साबित करके दिखाया है। यह गाय अपने बच्चे की मौत का बदला लेने के लिए विशालकाय एनाकोंडा से जा भिड़ी।
यह मामला ब्राजील का है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसे अबतक कई लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक गाय एनाकोंड़ा द्वारा मारे गए अपने बच्चे को सेलाह रही है और तीन व्यक्तियों ने एनाकोंडा को एक रस्सी से बांधा हुआ है।
एनाकोंडा उन लोगों के चुंगल से निकलने के लिए काफी जोर लगा रहा है लेकिन वह जिस रस्सी से बंधा है वह काफी मजबूत दिखाई पड़ती है जिसके कारण वह निकल नहीं पा रहा। एनाकोंडा को काबू में करते-करते वह गाय और मृत बच्चे तक जा पहुंचता है। वह बच्चे को निगलने के लिए अपना मुंह खोलता है कि गाय उसपर हमला कर देती है।
एनाकोंडा भी बदले में गाय को कांटता है। दोनों के बीच काफी देर तक युद्ध होता है। वहीं तीनों व्यक्ति मूक दर्शक बने दोनों की लड़ाई को देख रहे होते हैं और हंसते है लेकिन कोई भी दोनों कों अलग करने की कोशिश नहीं करता है।
वीडियो देखें अगले पेज पर




