Archived

क्या आपने 'किंग कोबरा' को बोतल से पानी पीते हुए देखा है? VIDEO हुआ वायरल

Vikas Kumar
30 March 2017 1:55 PM IST
क्या आपने किंग कोबरा को बोतल से पानी पीते हुए देखा है? VIDEO हुआ वायरल
x
कर्नाटक : गर्मी का कहर देशभर में जारी है। क्या आपने 'किंग कोबरा' को बोतल से पानी पीते हुए देखा है? जी हां, सूखे से सिर्फ इंसान ही नहीं जीव जंतु भी प्रभावित है। आजकल सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का बोतल से पानी पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिस डरे हुए आदमी ने कोबरा को पानी पिलाया वो जिंदगी भर याद रखेगा।

दरअशल, उत्तर कर्नाटक में सूखे से सिर्फ इंसान ही नहीं जीव जंतु भी प्रभावित है। पानी को लेकर कर्नाटक में बड़ी किल्लत है। इसी बीच कर्नाटक की कैगा गावं में सूखे से परेशान एक 12 फुट लंबा कोबरा गावं वालों के बीच में आ गया। इलाके में लोग फनफना गए लेकिन गावं वालों की दरियादिली देखिए, गावं वालों ने उसे लट्ठ मारने के बजाए कोबरा को बोतल से पानी पिलाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

कोबरा के दहशत से इलाके में लोग फनफना गए थे। लेकिन एक आदमी जो कोबरा को देख रहा था कि कोबरा आखिर कर क्या रहा है। फिर उसने उसके व्यवहार से अंदाजा लगाया की वो पानी खोज रहा है। क्योंकि ये गांव भी सूखे की चपेट में है। फिर उस आदमी ने अपने अंदर हौसला जगाया। उसे डर भी लग रहा था की कोबरा है, कहीं कोबरा ने झटक दिया तो सीथे टपक जाएंगे। फिर उसने दूसरे आदमी से इसकी पूंछ पकड़ने को कहा ताकि ये आगे न झपटे। फिर उसे कोबरा को पानी की बोतल से पानी पिलाया। पानी पीने के बाद कोबरा को थोड़ी राहत मिली। उस आदमी को पूरा वाक्या जिंदगी भर याद रहेगा। आप भी अगले पेज पर देखें वीडियो में कैसे उस आदमी ने कोबरा को बोतल से पानी पिलाया।
Next Story