Archived

कुत्ता भी करता है मस्त 'योगा', यकीन नहीं होता तो देखिए ये VIDEO

Vikas Kumar
2 May 2017 3:01 PM IST
कुत्ता भी करता है मस्त योगा, यकीन नहीं होता तो देखिए ये VIDEO
x
नई दिल्ली : आजकल सोशल मीडिया पर कोई भी फोटो या वीडियो वायरल होते देर नहीं लगती, हमेशा कोई न कोई फोटो या वीडियो वायरल होती रहती है जिसे लेकर खूब चर्चा होती है। आजकल सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो अपने मालकिन के साथ योगा करते हुए काफी वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला अपने कुत्ते के साथ अगल अंदाज में योगा करती नजर आ रही हैं। आपको हैरानी भी होगी ये वीडियो देखकर, कैसे ये
कुत्ता योगा कर रहा
है। लेकिन मालकिन के साथ कुत्ते ने किया योगा

यूं तो पूरी दुनिया ने योग का लोहा माना है। योग इतना ज्यादा मशहूर हो गया है कि इंसान के साथ-साथ अब जानवर भी योग करने लगे हैं। कुत्ता पहले अपने मालकिन के साथ 'योगा मैट' खींचकर लाता है और फिर उसके सामने बैठकर उसकी नक़ल करते हुए गरदन ऊपर-नीचे करने लगता है।

इतना ही नहीं वीडियो में ये कुत्ता मालकिन के साथ पुशअप्स भी कर रहा है। इसके अलावा कुत्ता मालकिन की तरह पैरों वाली कसरत और उठक-बैठक भी करता नज़र आ रहा है। आप ये वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। और आपको हैरानी भी होगी की कैसे ये कुत्ता योगा कर रहा है। देखें वीडियो।
Next Story