
Archived
युवती का ट्वीट, 'नहीं मिले 4000 री-ट्वीट तो करा लूंगी अबॉर्शन' - फिर हुआ कुछ ऐसा कि...
Arun Mishra
30 Aug 2017 3:26 PM IST

x
Photo : Twitter
एक युवती का किया गया एक ट्वीट वायरल हो गया है। युवती ने ट्वीट कर कहा कि यदि उसे 4000 री-ट्वीट नहीं मिले तो वह अबॉर्शन करा लेगी...
फ्लोरिडा में रहने वाली एक युवती का किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, युवती ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट कर कहा कि यदि उसे 4000 री-ट्वीट नहीं मिले तो वह अबॉर्शन करा लेगी।
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, युवती का वास्तविक नाम क्या है, ये नहीं पता चल सका है। युवती ने ट्वीट किया कि मैं 4 महीने प्रेग्नेंट हूं। 4 हजार री-ट्वीट मिले तो मैं अबॉर्शन नहीं कराउंगी।
4 months pregnant. 4k RTs & I won't abort it. pic.twitter.com/z9lzWPuHIn
— 🇲🇵 (@saipanting) August 23, 2017
ट्वीट करने के कुछ समय बाद युवती ने दोबारा ट्वीट कर बताया कि लोकल ट्विटर क्रैश हो गया था। आप सभी ने सबकुछ काफी गंभीरता से ले लिया। आप सभी को मजाक की समझ नहीं है।
बता दें कि युवती के ट्वीट करने के कुछ दिनों के भीतर ही उसे 10 हजार से अधिक री-ट्वीट मिल गए। वहीं, 12 हजार यूजर्स ने तस्वीर को लाइक किया। कई यूजर्स ने महिला के इस ट्वीट की कड़ी आलोचना की। कुछ यूजर्स ने इसे शर्मनाक बताया।
Next Story




