लाइफ स्टाइल

संगीतकार वाजिद ने दी सोनू को नसीहत, सोनू ने दिया ऐसा जबाब अब नहीं पूछेगा कोई!

संगीतकार वाजिद ने दी सोनू को नसीहत, सोनू ने दिया ऐसा जबाब अब नहीं पूछेगा कोई!
x

वाजिद खान ने ट्विटर पर लिखा है कि "मेरे प्रिय भाई सोनू निगम के ट्वीट से मैं आहत हूं…।" वाजिद खान के ट्वीट के जवाब में सोनू ने वाजिद को नसीहत दी कि मुसलमान की तरह नहीं आम हिंदुस्तानी की तरह सोचो।



सोनू ने जवाबी ट्वीट में लिखा, "प्रिय वाजिद खान, अगर आप एक बार मुसलमान की जगह केवल भारत के साधारण नागरिक की तरह सोचेंगे तो आपको पता चलेगा कि हर कोई दरअसल प्यार के बारे में बात कर रहा है।



तीन तलाक के विरोध को वाजिद ने सही ठहराया अज़ान पर सोनू निगम के ट्वीट पर आहत होने की बात कहने वाले वाजिद खान ने तीन तलाक पर सरकार के विरोध को सही ठहराते हुए इसके ख़त्म करने की वकालत की।



Next Story