
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- संगीतकार वाजिद ने दी...
संगीतकार वाजिद ने दी सोनू को नसीहत, सोनू ने दिया ऐसा जबाब अब नहीं पूछेगा कोई!

वाजिद खान ने ट्विटर पर लिखा है कि "मेरे प्रिय भाई सोनू निगम के ट्वीट से मैं आहत हूं…।" वाजिद खान के ट्वीट के जवाब में सोनू ने वाजिद को नसीहत दी कि मुसलमान की तरह नहीं आम हिंदुस्तानी की तरह सोचो।
I'm hurt as my dearest brother @sonunigam tweeted such words about #Azaan n not being a Muslim #Gundagiri knowing U never expected ths not U
— Wajid Khan (@wajidkhan7) April 17, 2017
सोनू ने जवाबी ट्वीट में लिखा, "प्रिय वाजिद खान, अगर आप एक बार मुसलमान की जगह केवल भारत के साधारण नागरिक की तरह सोचेंगे तो आपको पता चलेगा कि हर कोई दरअसल प्यार के बारे में बात कर रहा है।
Dear @wajidkhan7. If for once u stop being a Muslim & simply be a Citizen of India, u will see what everyone is truly talking about. Love https://t.co/AmX7qXHW13
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 18, 2017
तीन तलाक के विरोध को वाजिद ने सही ठहराया अज़ान पर सोनू निगम के ट्वीट पर आहत होने की बात कहने वाले वाजिद खान ने तीन तलाक पर सरकार के विरोध को सही ठहराते हुए इसके ख़त्म करने की वकालत की।
I stand against Triple Talaq also... one just can't say it n get rid of his wife...wrong practices should be stopped. Justice should be done
— Wajid Khan (@wajidkhan7) April 18, 2017