
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 64वें नेशनल अवॉर्ड्स...
लाइफ स्टाइल
64वें नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान, अक्षय कुमार बेस्ट एक्टर, 'नीरजा' सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म
Kamlesh Kapar
7 April 2017 1:39 PM IST

x
नई दिल्ली: आज 64वें राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें अक्षय कुमार को फिल्म 'रुस्तम' के लिए उन्हें 'सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता' के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. वहीं सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' को 'बेस्ट हिंदी फिल्म' की श्रेणी में चुना गया है. साल 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'दंगल' में बबीता का किरदार निभाने वाली कश्मीरी एक्ट्रेस जायरा वसीम को 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' के लिए चुना गया है. अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'पिंक' को सामाजिक विषयों पर सर्वेश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में चुना गया है. अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स का पुरस्कार दिया गया है.
नेशनल अवॉर्ड्स विनर लिस्ट:-
बेस्ट एक्टर : 'रुस्तम' के लिए अक्षय कुमार
बेस्ट हिंदी फिल्म : नीरजा
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : 'दंगल' के लिए जायरा वसीम
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स : शिवाय
फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे अच्छा राज्य : उत्तर प्रदेश
स्पेशल मेंशन स्टेट : झारखंड
बेस्ट किताब : लता सुरगाथा
बेस्ट क्रिटिक : धनंजय
बेस्ट एडिटिंग : मराठी फिल्म वेंटिलेटर
सोशल मेसेज वाली बेस्ट फिल्म : पिंक
बेस्ट चाइल्ड फिल्म : धनक
बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड: सुरभि 'मलयालम'
Next Story