
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- देखिए, अनुष्का शर्मा...

x
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की आने फिल्म 'सुल्तान' में उनकी शादी के सीक्वेंस का लुक सामने आया है।
इस सीक्वेंस में अनुष्का हरियाणा के सेट पर पारंपरिक दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। अनुष्का की ट्रेडिशनल ड्रेस में चिकनकारी नक्काशी की गई है, जिसमें कुंदन, गोटा, दबका और नक्काशी से बेहतरीन लुक दिया गया है। यह 'दीवानी' की 'लब्ज' कलेक्शन का हिस्सा है। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने उनकी ये खूबसूरत तस्वीर शेयर की है...।
Aarfa. Eid se phele wala chaad. pic.twitter.com/0fxJMHcqfY
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) July 1, 2016
अपनी ड्रेस के बारे में उन्होंने बताया, 'दीवानी टीम ने इस ड्रेस को बेहतरीन लुक दिया है।' यह फिल्म 6 जुलाई को ईद पर रिलीज होगी।
फिल्म के बारे में अनुष्का ने कहा, "मैं 'सुल्तान' को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह पहली बार है जब मैं पहलवान की भूमिका में हूं। आरफा (मेरा किरदार) फिल्म में कई लुक में नजर आएगी। कुछ पारंपरिक और कुछ खिलाड़ी, लेकिन ज्यादातर वह खिलाड़ी की भूमिका में होगी।

Special Coverage News
Next Story