
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- चंदन प्रभाकर छोड़ेंगे...
लाइफ स्टाइल
चंदन प्रभाकर छोड़ेंगे 'द कपिल शर्मा शो', जानिए क्या है वजह
Special Coverage news
19 Jun 2016 2:15 PM IST

x
मुंबई: मशहूर कॉमेडियन को-एक्टर चंदन प्रभाकर जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ सकते हैं। इसके पीछे वजह यह है कि वह एक दूसरे कॉमेडी शो 'द इंडियन मजाक लीग' में काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से दोनों शो में कन्फ्लिक्ट पैदा हो सकता है।
बता दें कि प्रभाकर और कपिल की दोस्ती सिर्फ शो तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये दोनों तो बचपन के दोस्त हैं। ऐसे में बेस्ट फ्रेंड का इस तरह शो छोड़कर जाना वाकई चौंका देने वाली खबर है। वैसे खबरें तो ये भी थी कि कपिल की पत्नी का किरदार निभाने वाली सुमोना भी आज कल शो से थोड़ी खफा हैं और जल्द ही शो छोड़ सकती हैं।
हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस तरह की किसी भी खबर को मीडिया से शेयर नहीं किया है। इतना ही नहीं प्रभाकर ने हाल ही में ये भी कहा है कि कपिल को मेरे दूसरे शो में काम करने को लेकर कोई परेशानी नहीं है। वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं और उनके शो को नहीं छोड़ूंगा।
Tags#चंदन #प्रभाकर #छोड़ेंगे #द #कपिल #शर्मा #शो #द #इंडियन #मजाक #लीग #कपिल #शर्मा #सुमोना #सोनी #टीवी

Special Coverage news
Next Story