
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- फिल्म 'बाहुबली-2' ने...

x
नई दिल्ली : देश की सबसे महंगी और बहुचर्चित फिल्म 'बाहुबली 2', जिस फिल्म का पूरे भारत को बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार एक लंबे इंतज़ार के बाद शुक्रवार यानि 28 अप्रैल को पूरे भारत में रिलीज हो गई। फिल्म रिलीज होते ही शो हाउसफुल हो गए। रिलीज होने से पहले ही फिल्म 'बाहुबली 2' कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
वहीँ खबर आ रही है 'बाहुबली 2' ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने के मामले में 'बाहुबली 2' ने सारी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के बाद ही इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है और इसे अब तक लगभग 10 करोड़ लोग देख चुके हैं। अब 'बाहुबली 2' ने ट्रेलर व्यूज के मामले में रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: फिल्म 'बाहुबली 2' ने रिलीज होते ही तोड़ दिए ये पांच रिकॉर्ड! 'दंगल' को भी पछाड़ा
ये भी पढ़ें: फिल्म 'बाहुबली 2' ने रिलीज होते ही तोड़ दिए ये पांच रिकॉर्ड! 'दंगल' को भी पछाड़ा
रिलीज से पहले ही 500 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज था। दुनियाभर में करीब 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई 'बाहुबली 2' के बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
यही कुछ हुआ 'बाहुबली 2' के साथ। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली 2' ने एक दिन में ही 100 करोड़ कमा लिए है। वहीँ 'बाहुबली 2' रिलीज के बाद 3 दिन में 500 करोड़ से ज्यादा की धुआंधार कमाई कर भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बन गई है। अब फिल्म की 1000 करोड़ पर नज़र है।
ये भी पढ़ें: खुल गया राज, ..तो कटप्पा ने बाहुबली को इसलिए मारा! जानें एक और ट्विस्ट
ये भी पढ़ें: खुल गया राज, ..तो कटप्पा ने बाहुबली को इसलिए मारा! जानें एक और ट्विस्ट
Next Story