
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- आखिर पता चल गया किसके...
लाइफ स्टाइल
आखिर पता चल गया किसके बेटे हैं धनुष, हाईकोर्ट ने केस को किया खारिज
Vikas Kumar
21 April 2017 12:24 PM IST

x
मद्रास : साउथ के मशहूर अभिनेता धनुष के खिलाफ भरणपोषण को लेकर दायर केस पर आज मद्रास हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया है। मद्रास हाईकोर्ट ने अभिनेता धनुष के खिलाफ भरणपोषण को लेकर दायर केस को खारिज कर दिया है।
दरअशल मदुरई के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने याचिका दाखिल कर धनुष को अपना बेटा बताते हुए भरण-पोषण भत्ते की मांग की थी। 60 साल के काथीरेसन और उनकी 55 साल की पत्नी मीनाक्षी ने यह दावा किया था की धनुष उनके जैविक पुत्र हैं। उनका कहना था कि धनुष उन्हें हर महीने 65 हजार रुपए गुजारे भत्ते के तौर पर दें। इस मामले में कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए बुजुर्ग दंपत्ति के दावे को खारिज कर दिया है।
Madras High Court Madurai bench quashes maintenance case filed against actor Dhanush by a couple from Melur(Tamil Nadu) (file pic) pic.twitter.com/2yw1QfurEM
— ANI (@ANI_news) April 21, 2017
बता दें इस मामले को सुलझाने के लिए कोर्ट ने धनुष का डीएनए भी टेस्ट करवाया था। इसके बाद धनुष के बर्थमार्क भी टेस्ट किए गए थे। लेकिन अब सारे दावे गलत साबित हो चुके हैं। धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु है। वह तमिल फिल्म प्रोड्यूसर कस्तूरी राजा के बेटे हैं और उनकी मां का नाम विजयलक्ष्मी है।
Next Story