
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- पहचानिए- कौन है ये...
लाइफ स्टाइल
पहचानिए- कौन है ये मशहूर एक्ट्रेस, आप भी होंगें इनकी फिल्मों के दीवाने
Arun Mishra
6 May 2017 12:26 PM IST

x
एक्ट्रेस कैंटरीना कैफ की पुरानी तस्वीर (इंस्टाग्राम)
मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैंटरीना कैफ कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर जुड़ी हैं और उनके आते ही चाहे बॉलीवुड के सितारे हों या फिर उनके फैंस, सभी ने उनके इस 'नए एड्रेस' पर उनका दिल से वेलकम किया है। कैंटरीना ने इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर भी हैं।
कैंटरीना कैफ ने आज इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की तस्वीर की तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Just found this , the 12 year old me was quite the poser' 12 वर्ष की उम्र में मुझे काफी समझ आ गई थी। आपको बता दें कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर आते ही 'टॉवल लुक' में एक फोटो पोस्ट किया था जिस फोटो को काफी पसंद किया गया है। बहरहाल, फिल्मों की बात की जाए तो कैटरीना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
Next Story