
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- मॉडल सोनिका चौहान की...
लाइफ स्टाइल
मॉडल सोनिका चौहान की सड़क हादसे में मौत, Pro Kabaddi में कर चुकी है एंकरिंग
Kamlesh Kapar
29 April 2017 3:13 PM IST

x
Sonika Chauhan died in road accident
कोलकाता : मॉडल और एक्ट्रेस सोनिका चौहान की भयानक कार हादसे में मौत हो गई। यह हादसा शनिवार को कोलकाता के रासबेही एवेन्यू के पास हुआ। उस वक्त सोनिका अपने दोस्त विक्रम चैटर्जी के साथ टोयोटा कोरला गाड़ी में कहीं जा रही थीं। हादसे में गाड़ी पूरी तरह के खत्म हो गई।
एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोग दोनों को हॉस्पिटल लेकर गए थे। जहां सोनिका को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं विक्रम को सिर पर चोट लगी थी। उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी लेकिन विक्रम ने उन्हें आराम ना पड़ने की बात कही थी जिसके बाद उन्हें फिर से भर्ती करवा दिया गया।
सोनिका पश्चिम बंगाल की प्रमुख मॉडल में से एक थी। उन्होंने कई शूट किए हैं। कोलकाता के अलावा बाकी शहरों में उन्होंने काम किया था। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में एंकरिंग भी की थी।
Next Story