लाइफ स्टाइल

बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं मौनी रॉय ने अक्षय कुमार संग शुरू की 'गोल्ड' की शूटिंग, तस्वीरें आईं सामने

Special Coverage News
12 July 2017 12:13 PM IST
बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं मौनी रॉय ने अक्षय कुमार संग शुरू की गोल्ड की शूटिंग, तस्वीरें आईं सामने
x
Photo : Twitter
तस्वीरों में अक्षय कुमार धोती कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं और मौनी रॉय साड़ी के साथ बन हेयर स्टाइल में दिख रही हैं।
मुंबई : टीवी इंडस्ट्री की सबसे टॉप एक्ट्रेस मानी जाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गोल्ड' के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग की भी शुरू हो चुकी है। अक्षय के फैन क्लब क्लब ने इस फिल्म के सेट पर क्लि‍क की गई मौनी और अक्षय की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं।

तस्वीरों में अक्षय कुमार धोती कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं और मौनी रॉय साड़ी के साथ बन हेयर स्टाइल में दिख रही हैं। अक्षय और मौनी रॉय की इन तस्वीरों को देखकर तो यही लग रहा है कि इस फिल्म का बैकड्रोप बंगाली है।

बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं मौनी रॉय ने अक्षय कुमार संग शुरू की 'गोल्ड' की शूटिंग


अक्षय कुमार संग मौनी रॉय को बॉलीवुड में ब्रेक मिलना ये वा‍कई किसी एक्ट्रेस के लिए बड़ा ब्रेक है। पहले खबरें आईं थी कि सलमान खान मौनी रॉय को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि सलमान खान ने ही अक्षय कुमार की फिल्म के लिए मौनी का नाम सुझाया था। मौनी रॉय की सलमान खान से मुलाकात बिग बॉस 10 के दौरान हुई थी।
Next Story