लाइफ स्टाइल

फिल्म 'बाहुबली 2' ने रिलीज होते ही तोड़ दिए ये पांच रिकॉर्ड! 'दंगल' को भी पछाड़ा

Vikas Kumar
28 April 2017 4:35 PM IST
फिल्म बाहुबली 2 ने रिलीज होते ही तोड़ दिए ये पांच रिकॉर्ड! दंगल को भी पछाड़ा
x
नई दिल्ली : देश की सबसे महंगी फिल्म 'बाहुबली 2', जिस फिल्म का पूरे भारत को बेसब्री से इंतजार है, वह फिल्म आज यानि 28 अप्रैल को पूरे भारत में रिलीज हो गया है। पिछले 2 साल से हर किसी के जेहन में एक ही सवाल था, 'आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? आखिरकार आज दो साल बाद पूरी दुनिया को पता चल ही जाएगा कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'

फिल्म 'बाहुबली 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज होते ही शो हाउसफुल हो गए। रिलीज होने से पहले ही फिल्म 'बाहुबली 2' कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। आइए जानते हैं 'बाहुबली 2' के रिलीज होते ही कितने और कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके अलावा फिल्म 'बाहुबली 2' में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा। देखें
Next Story