
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- राखी सावंत पर धार्मिक...
लाइफ स्टाइल
राखी सावंत पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप, हो सकती है गिरफ्तार
Kamlesh Kapar
1 April 2017 12:51 PM IST

x
मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेत्री और आइटम गर्ल राखी सावंत अपनी अदाकारी से जादा अपना बयानबाजी के चलते चर्चा में रहती है। बता दे कि कुछ समय पहले राखी ने भगवान वाल्मीकि और उनको मानने वालों के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी की थी। बार-बार समन भेजने के बाद भी राखी अदालत में पेश नहीं हुई और इस मामले में सुनवाई के दौरान सबूतों के आधार पर अदालत ने आरोपी राखी सावंत को पेश होने का हुक्म सुनाया था। अब इस मामले में राखी सावंत की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
बता दे कि 9 मार्च को सुनवाई के दौरान अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस को राखी सावंत को पकड़कर लाने के आदेश दिए थे। इस आदेश का पालन करते हुए थाना सलेमटाबरी की पुलिस ने एक टीम को मुंबई रवाना किया है।
Next Story