
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- राखी सावंत ने पहनी...
लाइफ स्टाइल
राखी सावंत ने पहनी मोदी की तस्वीर वाली HOT मिनी ड्रेस, मचा हंगामा
Special Coverage News
10 Aug 2016 6:20 PM IST

x
मुंबई: राखी सावंत और विवाद का पुराना नाता है। कई बार उनके बयान मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं लेकिन इस बार हंगामा मचा है उनकी ड्रेस को लेकर। अमेरिका में 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था जहां राखी सावंत को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था।
इस समारोह में भारतीय अमेरिकी आजादी का जश्न मना रहे थे। ऐसे कार्यक्रम में राखी प्रधानमंत्री मोदी की पोस्टर वाली ड्रेस पहनकर पहुंच गयीं। जिसे लेकर हंगामा शुरू हुआ है। राखी ने एक के बाद एक कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की और अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी हैं।
#RakhiSawant she is real FAN :)),, pic.twitter.com/uhxhbGOhob
— Nikstrade (@Nikstrade) 10 August 2016
हलांकि ये पहला मौका नहीं है जब राखी इस तरह खबरों में आई हों। राखी कई बार खुद को पीएम मोदी का समर्थक बता चुकी हैं। वो कभी खुद को पीएम मोदी की बेटी बताती है। राखी ने यह ड्रेस एक समारोह के लिए पहनी थी।
Next Story