
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सनी लियोन ने की शेयर...
सनी लियोन ने की शेयर छुट्टियों की पिक्चर और वीडियो, देखें वीडियो फैली सनसनी!

एक्ट्रेस सनी लियोन आजकल अपने पति डेनियल वेबर के साथ मैक्सिको के बीच पर छुट्टियां बिता रही हैं. हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सनी ने अपने फैन्स के लिए खूब सारी वीडिओज़ और पिक्चर्स भी शेयर कि हैं.अपनी पहली फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है, 'टैन टैन टैन!!!
यहां सूरज को काफी पसंद कर रही हूं! कैनकन मेक्सिको!'. वहीं दूसरी फोटो को कैप्शन दिया है, 'फाइनली अब कुछ सूरज और टैन मिल रहा है. बहुत बहुत अच्छा.' तीसरी फोटो पर लिखा है, 'कैनकन मैक्सिको के बीच वेकेशन पर फाइनली आकर काफी अच्छा लग रहा है.'
सनी फिल्म रईस में अपने गाने 'लैला मैं लैला' में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. सनी ने शाहरुख के साथ काम करने पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए बताया कि ये उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी तमन्नाओं में से एक था. सनी लियोन पर फिल्माया गया यह गाना पुराने गाने लैला मैं लैला का ही नया वर्जन है.
देखें वीडियो अगले पेज पर
