लाइफ स्टाइल

सनी लियोन के पति ने देखा जब ये वीडियो तो उड़े होश!

सनी लियोन के पति ने देखा जब ये वीडियो तो उड़े होश!
x
Sunny Leone' s Close Video With Her Husband Daniel Weber
मशहूर कलाकार सनी लियोन का एक वीडियो वाइरल हुआ है, जिसे अब तक लगभग 29 लाख लोग देख चुके है. इस वीडियो में बताया गया है कि सनी लियोन को उनके पति ने किसी और व्यक्ति के साथ सोते हुए पकड लिया फिर क्या हुआ इसके बाद जानने के लिए आपको वीडियो देखना पड़ेगा.
Sunny Leone got in the bathtub and something went majorly wrong – view pic

एक इंटरव्यू में डेनियल ने कहा था, 'इंडिया में एडल्ट फिल्म में काम करने को अच्छा नहीं माना जाता. मगर मैं सनी से बहुत प्यार करता हूं.डेनियल के मुताबिक मुझे उनके पोर्न स्टार होने पर कोई अफ़सोस नहीं है और न ही मुझे एक पोर्न स्टार का पति कहलाने में कोई परेशानी है. जिस्म 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पोर्न स्टार सनी लियोन आज 36 साल की हो गई हैं. यदि सनी लियोन की लव लाइफ की बात करें तो उनके पति डेनियल वेबर भी पोर्नस्टार रह चुके हैं.
Sunny leone, sunny leone birthday, sunny leone best quotes, sunny leone age, sunny leone hot photos, sunny leone best photos, sunny leone sexy photos,

यही नहीं डेनियल बेवर को सनी लियोन का किसी और के साथ इंटिमेट होना बिलकुल भी पसंद नहीं आता है. सनी बॉलीवुड फिल्मों में जितने भी हॉट सीन करती हैं वो सभी डेनियल के साथ करती हैं. कई सीन के लिए डेनियल ने बॉडी डबल के तौर पर काम किया है. सनी और डेनियल ने साल 2011 में शादी की थी. लेकिन दोनों पिछले 9 सालों से डेट कर रहे थे. दोनों की पहली मुलाकात एक म्यूजिक कॉसर्ट में हुई थी. इस मुलाकात में डेनियल, सनी को इंप्रेस करने में सफल नहीं हुए थे.सनी लियोन उनको एक कैसोनोवा समझती थी. इसके चलते सनी ने डेनियल वेबर को भाव तक नहीं दिया था. सनी लियोनी के मुताबिक, "उस दिन डेनियल मेरे पास आए और मेरा नाम पूछकर अपनी टेबल पर चले गए.उसके बाद जब भी मैं उस रेस्टोरेंट में जाती तो एक फूलों का गुलदस्ता मुझे मिल जाता.
Sunny leone, sunny leone birthday, sunny leone best quotes, sunny leone age, sunny leone hot photos, sunny leone best photos, sunny leone sexy photos,

डेनियल की यही अदा मुझे भा गई." हालांकि सनी ने शादी के लिए 'हां' इतनी आसानी ने नहीं कहा था. सनी के मुताबिक वे बताती हैं, "डेनियल हर सुख-दुख में मेरे साथ रहे. हम जब मिले थे, तब मैंने अपनी मां को खोया था. मैं डिप्रेशन में थी. शादी के बाद मेरे पिता की भी मौत हो गई. इस दौरान डेनियल ने मेरा पूरा साथ दिया. डेनियल वेबर सनी को हमेशा सरप्राइज देते रहते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने सनी को एक मर्सडीज गाड़ी गिफ्ट की थी.
Sunny leone, sunny leone birthday, sunny leone best quotes, sunny leone age, sunny leone hot photos, sunny leone best photos, sunny leone sexy photos,


इसके अलावा दोनों की हॉबीज भी बिल्कुल एक जैसी है. दोनों को एडवेंचरस स्पोर्ट्स पसंद है, फिटनेस फ्रीक हैं और शॉपिंग उनकी कमजोरी है. डेनियल बताते हैं, "हम फिटनेस फ्रीक हैं और साथ वर्कआउट करते हैं. वहीं, सनी को घूमना फिरना काफी पसंद है. सनी लियोन को जब भी वक्त मिलता है वो अपने पति के साथ घूमने बाहर निकल जाती हैं. यही नहीं सनी डेनियल को हर बर्थ-डे पर एक एडवेंचरस ट्रिप पैकेज ही गिफ्ट करती हूं.


सनी लियोन और डेनियल वेबर बिजनेस पार्टनर भी हैं. सनी और उनके पति डेनियल ने साल 2009 में सनलस्ट पिक्चर्स करके एक प्रोड्क्शन हाउस शुरु किया था. इसके अलावा भी ये कपल काफी बिजनेस में अपने हाथ आजमा रहा है. इस वीडियो की जिम्मेदारी स्पेशल कवरेज न्यूज नहीं लेता है, यह वाइरल वीडियो को हम आप तक दिखाने के उद्देश्य से ला रहे है इसका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं है. तो फिर हो जाएँ तैयार वीडियो देखने के लिए.

वीडियो देखें अगले पेज पर

Next Story