
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- शिल्पा शिंदे एक बार...
लाइफ स्टाइल
शिल्पा शिंदे एक बार फिर 'भाभी जी' के किरदार में वापसी कर रही हैं
Special Coverage News
17 July 2016 2:49 PM IST

x
मुंबई: 'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मशहूर हुई 'शिल्पा शिंदे' एक बार फिर भाभी जी के लुक में वापसी करने जा रही हैं। कुछ महीने पहले शो की प्रोडक्शन टीम के साथ हुई अनबन के बाद शिल्पा ने शो बीच में ही छोड़ दिया था। अब वह एक बार फिर छोटे पर्दे पर इसी अंदाज में एंट्री करने जा रही हैं। इस शो का नाम है 'कंट्रोवर्शियल भाभीजी' है, और यह सब ग्रुप के डिजिटल प्लेटफार्म HAPPII-FI पर आने वाला है।
अपनी वापसी को लेकर शिल्पा शिंदे ने कहा, जो लोग बेचैन थे कि शिल्पा कहां गायब हो गईं, क्या कर रही हैं, इस शो से उन लोगों को जवाब मिल जाएगा। मैं एक साधारण महिला हूं लेकिन लोगों ने छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ बनाते हुए मुझे विवादित बना दिया। ऐसे में ये एक बेहतर ऑप्शन है कि मैं अपने विवादित होने का आनन्द लूं।
बता दें की कुछ महीनें पहले ही शिल्पा का शो 'भाभी जी घर पर हैं' के प्रोडक्शन टीम के साथ काफी विवाद हो गया था, जिसके बाद शिल्पा ने शो को अलविदा कह दिया। हालांकि शिल्पा की जगह शो में शोभांगी आत्रे ने ले ली है, लेकिन प्रशंसक आज भी उन्हें शो में काफी मिस करते हैं।
Next Story