
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- पहली बार साथ दिखेगी...
लाइफ स्टाइल
पहली बार साथ दिखेगी वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की जोड़ी, ट्विटर पर पहेली में बताया फिल्म का नाम
Special Coverage News
4 July 2017 12:24 PM IST

x
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा यशराज बैनर की फ़िल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' में साथ आ रहे हैं।
मुंबई : यश राज बैनर की अगली फिल्म में इस बार एक नई जोड़ी रोमांस करते दिखेगी। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा यशराज बैनर की फ़िल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' में साथ आ रहे हैं। इसका एलान 3 जुलाई की रात को वरुण और अनुष्का ने बड़े दिलचस्प अंदाज़ में सोशल मीडिया पर किया। फिल्म का निर्देशन करेंगे शरत कटारिया और इसे प्रड्यूस करेंगे मनीष शर्मा। बता दें कि डायरेक्टर-प्रड्यूसर की इस जोड़ी ने 'दम लगा के हइशा' जैसी हिट में साथ काम कर चुकी है।
इस बात की जानकारी खुद अनुष्का और वरुण ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। वरुण धवन ने सोमवार को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत मुश्किल पहेली है - हेल्पलाइन लगेगी। आज रात 12 बजे बताता हूं। @AnushkaSharma
इसके बाद अनुष्का ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि आगे आगे मौजी भैया, पीछे पीछे पूंछ,बढ़ते जाएं मौजी भैया, घटती जाए पूंछ. बोलो क्या? @Varun_dvn
इस फिल्म के बारे में बातें करते हुए वरुण धवन ने कहा, 'गांधीजी से लेकर मोदीजी तक, हमारे देश के नेताओं ने हमेशा से ही 'मेड इन इंडिया' का समर्थन किया है। मुझे इस बात का गर्व है कि 'सुई धागा' के साथ मैं उनके मेसेज को लाखों सिनेमा प्रेमियों तक कुछ इस तरह से पहुंचा सकूंगा, जो मजेदार होने के साथ-साथ प्रासंगिक भी होगा। शरत ने जो स्क्रिप्ट तैयार की है, मुझे वाकई काफी पसंद आया और मुझे इस बात की खुशी है कि इस मूवी से मैं यशराज फिल्म्स के साथ जुड़ रहा हूं। मैं और अनुष्का पहली बार साथ नज़र आएंगे और इसलिए मुझे यकीन है कि यह धमाकेदार होगा।'
अनुष्का भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यूनीक आइडिया को लेकर काफी उत्साहित रहती हूं, जो लोगों के रुचि की कहानी हो। 'सुई धागा' आत्मनिर्भरता को बयां करती एक ऐसी कहानी है, जिससे मुझे लगता है सभी इंडियन खुद को कनेक्ट कर सकेंगे। ...और मैं वाकई वरुण धवन के साथ काम करना चाह रही। मुझे मनीष शर्मा और शरत के साथ काम शुरू करने का बेसब्री से इंतज़ार है।'
वरुण धवन इस समय अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म जुड़वा 2 की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू नजर आएंगी। वरुण धवन की यह फिल्म सलमान खान की फिल्म रीमेक है। वहीं अनुष्का शर्मा इनदिनों अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में अनुष्का फिर से एकबार शाहरुख के साथ नजर आ रही हैं।
Next Story