

x
नई दिल्लीः राज्यसभा में इस समय जीएसटी बिल पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस भी मान गई है इसलिए बिल पास होने में अब अड़चन नहीं है और लगता है कि आखिरकार सोलह साल के इंतज़ार के बाद जीएसटी बिल पारित हो ही जाएगा। जीएसटी की सोच ये है कि हर चीज देश में एक कीमत पर मिले।
Next Story