Begin typing your search...
डीजल पेट्रोल के बाद गैस सिलेंडर भी कर दिया इतना ज्यादा सस्ता

पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में संशोधन के बाद गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी घरेलू सिलेंडर पर 50 रुपये कम किए हैं. जबकि कामर्शियल सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हो गया है. दिल्ली में गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 537 की जगह 487 रुपये का मिलेगा. जबकि कमर्शियल सिलेंडर 1130 की जगह 1030 रूपये का मिलेंगे.
लखनऊ में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब 528 रुपये का होगी. अभी तक इसके दाम लखनऊ में 578.50 रुपये था. जबकि 1130 रुपये के कामर्शियल सिलेंडर के लिए अब सिर्फ 1030 रुपये चुकाने होंगे.
Next Story