Archived

Airtel अपने ग्राहकों को देगा 5GB डेटा फ्री, जानें कैसे

Special Coverage News
11 Aug 2016 6:47 AM GMT
Airtel अपने ग्राहकों को देगा 5GB डेटा फ्री, जानें कैसे
x
नई दिल्ली: भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरेटल ने अपने ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को हर महीने 5GB एक्सट्रा डेटा देने का ऐलान किया है। यह ऑफर नए और पुराने कस्टमर्स के लिए लागू होगा। जो एयरटेल की ही किसी अन्य सेवा का प्रयोग कर रहे हैं जैसे एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन का या एयरटेल डिजिटल टीवी कनेक्शन का। ये ऑफर एयरटेल की 'माय होम रिवॉर्ड्स' के तहत दिया जा रहा है।

शर्त यह होगी कि उस यूजर के परिवार के किसी भी सदस्य के पास एयरटेल का कोई भी कनैक्शन हो। चाहे डी.टी.एच. हो या पोस्टपेड मोबाइल। कस्टमर्स को यह ऑफर उनके वर्तमान कनैक्शन या नए डिजिटल टी.वी. या पोस्टपेड कनैक्शन, दोनों पर मिलेगा। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि यह ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को हमारी तरफ से शुक्रिया अदा करने के लिए दिया जा रहा है।
Next Story