Begin typing your search...

नई दिल्ली: महंगाई की दोहरी मार, CNG और PNG के दाम में वृद्धि

दिल्ली NCR में CNG और PNG की कीमत में वृद्धि की गई है।

नई दिल्ली: महंगाई की दोहरी मार, CNG और PNG के दाम में वृद्धि
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: दिल्ली में CNG की कीमत में 1.11 रुपये किलो जबकि घरों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली रसोई गैस PNG के दाम में 33 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। 1 जुलाई से लागू माल एवं सेवा कर (GST) के तहत नई कर की दर के कारण यह वृद्धि की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लि. ने एक बयान में कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद कंपनी ने लागत के प्रभाव को कम करने के लिए दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) तथा पाइप्ड नेचुरल गैस (
PNG
) के दाम में वृद्धि की घोषणा की है।
दिल्ली में सीएनजी की नई उपभोक्ता कीमत 38.76 रुपए किलो तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 44.42 रुपए किलो होगी। चुनिंदा सीएनजी पंपों पर देर रात 12.30 से सुबह 5.30 तक सीएनजी भरवाने पर 1.50 रुपए प्रति किलो की छूट जारी रहेगी।
इस वृद्धि के साथ कंपनी ने दिल्ली में पीएनजी के दाम 24.86 रुपये प्रति घन मीटर से बढ़ाकर 25.19 रुपये प्रति एससीएम कर दिया है। उत्तर प्रदेश में अलग कर ढांचे के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में घरेलू पीएनजी की कीमत 26.73 रुपये प्रति एससीएम होगी। पहले यह कीमत 26.37 प्रति एससीएम थी। अब चूंकि प्राकृतिक गैस को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है, अत: 'इनपुट टैक्स क्रेडिट' नहीं मिलेगी।
Special Coverage News
Next Story