Begin typing your search...

खुशखबरीः एक महीने में दूसरी बार घटी पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं नई दरें

खुशखबरीः एक महीने में दूसरी बार घटी पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं नई दरें
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ी कटौती हुई है। एक ओर जहां पेट्रोल 2 रुपये 25 पैसे सस्ता हो गया है और डीजल के दाम में 42 पैसे की कटौती की गई है। इस खबर के बाद महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है।

कटौती शुक्रवार मध्य रात से लागू होगी। इस महीने पेट्रोल डीजल के दाम में यह दूसरी कटौती है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब 64.76 रुपए से घटकर 62.51 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। इसी तरह डीजल के दाम मौजूदा 54.70 रुपए से घटकर 54.28 रुपए प्रति लीटर रहेंगे।

तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं। इंडियन आयल ने एक बयान में कहा कि पेट्रोल व डीजल के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मूल्यों तथा रुपये-अमेरिकी डालर विनिमय दर को ध्यान में रखते हुए यह कटौती की गई है।

माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट का असर पेट्रो कीमतों पर पड़ा है। हालांकि, विपक्ष बार-बार आरोप लगा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों की गिरावट का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। सरकार सिर्फ खजाना भरने में लगी है।
Special Coverage News
Next Story