Begin typing your search...
1000 ट्रेनों में एफएम रेडियो के साथ इमरजेंसी अलर्ट सर्विस होगी शुरू

नई दिल्ली: भारतीय रेल 'ट्रेन में यात्रा के दौरान ज्ञान और मनोरंजन' के लिए 'रेल रेडियो सर्विस ' शुरू करने की योजना बना रहा है। अब ट्रेन से यात्राओं के दौरान पैसेंजर्स अपने पसंदीदा एफएम रेडियो स्टेशनों को सुन सकते हैं।
अभी इस सुविधा को प्रीमियर सेवा ट्रेन सहित करीब 1,000 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू करने की योजना बनाई है। पैसेंंजर पब्लिक ऐड्रेस (पीए) सिस्टम के जरिए न केवल एफएम पर म्यूजिक सुन सकेंगे, बल्कि हर घंटे ट्रेन संबंधित इन्फॉर्मेशन भी ले सकेंगे। यह सर्विस आपात और आपदा की स्थिति में बहुत कारगर साबित होगी।
- 'रेल रेडियो सर्विस ' के तहत पीए सिस्टम का इस्तेमाल इमरजेंसी केस में अलर्ट जारी करने के लिए भी होगा।
- इसमें जोक्स, एस्ट्रोलॉजी, इंडियन रेलवे के इतिहास के साथ-साथ इसकी बड़ी एक्टिविटी समेत कई जानकारियां दी जाएंगी।
- रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राजधानी, शताब्दी और दुरंतो समेत करीब 1,000 मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों का एन्टरटेनमेंट करने और उन्हें इन्फॉर्मेशन देने के लिए कुछ खास एफएम रेडियो स्टेशनों की व्यवस्था करने जा रहे हैं।
यात्री की सुविधाजनक यात्रा के लिए नई पहल
- पैसेंजर्स को आरामदायक सफर उपलब्ध कराने के लिए रेलवे की ओर से कई अन्य नई सुविधाएं शुरू की गई हैं।
- बैठने के लिए गद्देदार सीट, वाटर लेवल इंडिकेटर और कोचेज में आसानी से एक्सेसेबल डस्टबिन जैसी सुविधाएं शुरू की जा रही हैं।
- रेलवे की योजना, सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में पैसेंजर्स को दो भाषाओं में ऑनबोर्ड मैग्जीन रेल बंधु उपलब्ध कराने की है। अभी यह मैग्जीन सिर्फ राजधानी, शताब्दी और और दुरंतों ट्रेन में उपलब्ध है।
- अधिकारी ने बताया कि हमारी योजना रीजनल लैंग्वेज में भी रेल बंधु मैग्जीन पब्लिश कराने की है।
रेल बजट में था प्रपोजल
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 2016-17 की बजट स्पीच में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के तहत एफएम रेडियो स्टेशन लॉन्च करने का प्रपोजल रखा था। अभी सिर्फ राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों में ही पीए सिस्टम लगे हैं।
- अधिकारी के कहा, 'रेल रेडियो सर्विस ' के ऑपरेशन में आते ही सभी प्रीमियर ट्रेनों को सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा।' योजना के तहत रेलवे बोर्ड और सभी जोनल हेडक्वॉर्टर्स में स्टूडियो बनाए जाएंगे।
इमरजेंसी में सहायक होगा पीए सिस्टम
- अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी के समय पीए सिस्टम बहुत मददगार होगा। इसके जरिए आसानी से पैसेंजर तक पहुंच बनाई जा सकेगी।
- डिजास्टर मैनेजमेंट के बारे में पैसेंजर को जानकारी दी जाएगी और उन्हें जागरूक किया जाएगा।
Next Story