Begin typing your search...

अगर SBI में है सेविंग खाता तो MAB पर लगेगी पेनल्टी, कैसे बचें इससे- जानें सबकुछ

क्या आपका बचत खाता भी SBI में है तो मंथली ऐवरेज बैलेंस नहीं रखने पर पेनल्टी चुकानी होगी।

अगर SBI में है सेविंग खाता तो MAB पर लगेगी पेनल्टी, कैसे बचें इससे- जानें सबकुछ
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: क्या आपका बचत खाता भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है? यदि हां तो आपको बता दें कि एसबीआई के सेविंग खाते में औसतन मासिक शेष (MAB) नहीं रखने पर 100 रुपये तक की पेनल्टी आपको चुकानी होगी। इस पेनल्टी में 1 जुलाई से देशभर में लागू हुए GST के तहत लगे टैक्स को शामिल नहीं किया गया है। दरअसल, RBI के निर्देशों के मुताबिक बैंक सामान्य बचत खातों में एक तयशुदा न्यूनतम रकम (मिनिमम बैलेंस) न रखने पर शुल्क लगा सकते हैं।
एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबकि, इस मंथली ऐवरेज बैलेंस के तहत रकम और शुल्क को बैंक ने चार भागों में बांटा है- मेट्रो, अर्बन (शहरी), सेमी-अरबन, रुरल (ग्रामीण)। यदि किसी मेट्रो शहर की एसबीआई ब्रांच में आपका एसबीआई अकाउंट है तो आपको एमएमबी 5000 रुपये रखना होगा। शहरी इलाकों के लिए एमएबी 3000 रुपये, सेमी-अर्बन के लिए एमएबी6 2000 रुपये, रुरल के लिए एमएबी 1000 रुपये है। नीचे दिए गए चार्ट से इस बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
वैसे मामलों के जानकार बताते हैं कि बेहतर यह होगा कि आप बहुत अधिक सेविंग अकाउंट खोलें हीं नहीं, क्योंकि ऐसे में आपको अधिक खातों में न्यूनतम बैलेंस रखने का झंझट रहेगा। साथ ही हो सकता है कि कभी कभार किसी गफलत में कुछेक हजार रुपये या कुछ रुपये कम होने पर भी आपका ठीक ठाक तरीके से चल रहा खाता पेनल्टी के दायरे में आ जाए। एसबीआई अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कह चुका है- अपने खाते पर नियमित रूप से नजर रखें और ध्यान दें कि यह तयशुदा रकम से कम तो नहीं होने लगा है। औसत मासिक बैलेंस मैन्टेंन करें और न्यूनतम शुल्क न होने पर लगने वाली पेनल्टी से बचें।
Special Coverage News
Next Story