Archived

छत्तीसगढ़ में देश की पहली कमर्शियल कोर्ट का शुभारंभ

Special Coverage news
3 July 2016 4:00 PM IST
छत्तीसगढ़ में देश की पहली कमर्शियल कोर्ट का शुभारंभ
x
रायपुर: राजधानी रायपुर में देश की पहली कमर्शियल कोर्ट और वाणिज्यिक विवाद समाधान केंद्र ने शनिवार से काम करना शुरू कर दिया। सीएम डॉ. रमन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के जज मदन बी. लोकुर के साथ इसका शुभारंभ किया। यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ई-कोर्ट, ई-लाइब्रेरी, ई- फाइलिंग और ई-समंस जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।

इस मौके पर डॉ. सिंह ने कहा, बीते 8-10 साल में छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास में तेजी आई है। राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई एमओयू भी हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यह कोर्ट और वाणिज्यिक विवाद समाधान केंद्र निवेशकों और व्यापार जगत से जुड़े लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस लोकुर ने कहा, कमर्शियल कोर्ट से वाणिज्यिक विवादों का जल्द से जल्द न्यायिक समाधान हो सकेगा।
Next Story