Begin typing your search...
खुशख़बरी! इंडिगो ने पेश की समर स्पेशल सेल, 899 रुपये में करे हवाई सफर
Indigo's Summer Special sale

नई दिल्ली : सस्ती हवाई सेवा देने वाली एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने समर स्पेशल सेल का ऐलान किया। समर स्पेशल सेल के तहत इंडिगो तीन दिनों तक सभी घरेलू उड़ानों की टिकट बुकिंग पर छूट देगा। ऑफर के तहत एयर पैसेंजर सोमवार 8 मई से बुधवार 10 मई तक कुछ तय घरेलू रूटों पर 899 रुपये (ऑल इन्क्लूसिव) के शुरुआती किराए के टिकट बुक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि 1 जून से 31 अगस्त तक के बीच यात्रा करने वाले ही ऑफर के तहत सस्ता टिकट बुक कर सकते हैं। इसके तहत मुंबई-गोवा, अहमदाबाद-मुंबई, चेन्नै-पोर्ट ब्लेयर, गुवाहाटी-हैदराबाद, मुंबई-गुवाहाटी, जम्मू-अमृतसर, दिल्ली-उदयपुर, कोलकाता-अगरतला समेत कई अन्य मार्गों पर 899 रुपये के टिकट बुक हो रहे हैं।
इस दौरान चेन्नै से 14 रूटों पर छूट वाले टिकटों पर यात्रा की जा सकती है। चेन्नै से बेंगलुरू के लिए 999 रुपये, मुंबई के लिए 1,799 रुपये, कोलकाता के लिए 2,299 रुपये, कोयंबतूर के लिए 1,099 रुपये, कोच्ची के लिए 1,299 रुपये, दिल्ली के लिए 3,499 रुपये, गोवा के लिए 1,999 रुपये, हैदराबाद के लिए 1,399 रुपये।
वही इंदौर के लिए 3,099 रुपये, मदुरै के लिए 1,299 रुपये, पोर्ट ब्लेयर के लिए 3,599 रुपये, पुणे के लिए 1,899 रुपये, तिरुअनंतपुरम के लिए 1,799 रुपये और विशाखापत्तनम के लिए 1,099 रुपये में टिकट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि ये टिकट 'पहले आओ, पहले पाओ' की नीति के तहत बुक होंगे और एक बार बुकिंग हो जाने पर किराए की रकम वापस नहीं हो सकती है।
इंडिगो के चीफ कमर्शल ऑफिसर संजय कुमार ने कहा, 'अप्रैल सेल को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर हमने 3 दिनों के समर स्पेशल ऑफर का ऐलान किया है। उन्होंने कहा हमारा अनुमान है कि गर्मी की छुट्टियों के बाद भी यात्रियों की तादाद बढ़ेगी। यह समर स्पेशल ऑफर हमारे यात्रियों को अब और ज्यादा निर्बाध हवाई यात्रा का मौका देगा।'
Next Story