Archived

भारत के इस महिला की सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान, प्रतिदिन कमाती हैं 2.18 लाख रुपए

Kamlesh Kapar
27 May 2017 12:23 PM IST
भारत के इस महिला की सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान, प्रतिदिन कमाती हैं 2.18 लाख रुपए
x
knowing This woman's salary will be surprised
मुंबई : देश के सबसे बडे़ प्राइवेट बैंक ICICI बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर व CEO चंदा कोचर की सैलरी जानकर हैरान हो जाएंगे। बीते वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान कोचर को 7.85 करोड़ रुपए का पैकेज मिला। उनके वेतन पैकेज में पिछले साल के मुकाबले करीब 64 फीसदी का इजाफा हुआ है। दैनिक गणना के आधार पर उन्होंने 2.18 लाख रुपए प्रतिदिन मिलता है।

पिछले वित्त वर्ष में कॉन्ट्रैक्ट बोनस, भत्ता और मुनाफा, प्रोविडेंट फंड, रिटायरमेंट फंड और ग्रेच्युटी फंड मिलाकर कोचर का कुल वेतन 4.76 करोड़ रुपये से 63 फीसदी बढ़कर 7.83 करोड़ रुपये हो गया। जिसमें 2.20 करोड़ रुपये का बोनस भी शामिल है। पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले भत्ते और लाभ में भी 47% की बढ़ोत्तरी हुई है।

बैंक की वर्ष 2016-17 की रिपोर्ट के अनुसार कोचर का मासिक मूल वेतन 13.50 लाख से 26 लाख रुपए के बीच रहा। कोचर ने एक संदेश में कहा है कि बैंक ने विकास के अवसरों का लाभ उठाने पर फोकस किया है। बैंक मौजूदा चुनौतियों से निपटने का भी प्रयास कर रहा है।
Next Story