Begin typing your search...
लॉन्च हुआ भारत का सबसे सस्ता 'लैपटॉप', कीमत जान उड़ जाएंगे होश

हैदराबाद: आईटी और मोबिलिटी कंपनी आरडीपी ने एक बजट लैपटॉप मार्किट में उतारा है। आरडीपी थिनबुक अल्ट्रा स्लिम नाम की इस डिवाइस की कीमत सिर्फ 9,999 रुपए रखी गई है। 14.1 इंच स्क्रीन वाला यह लैपटॉप विंडोज़ 10 होम ऑुपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कंपनी का दावा है कि यह भारत के सबसे अफॉर्डेबल लेपटॉप है। आरडीपी थिनबुक अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप को माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल ने साथ मिलकर बनाया है। आरडी का कहना है कि थिंकबुक का लक्ष्य उन एंट्री लेवल ग्राहकों तक पहुंचना है जो एफोर्डेबल डिवाइस की खोज में है।
फीचर्स:-
लेपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.4 किलोग्राम वजन है और इसमें इंटेल एटम एक्स5-जेड8300 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
लैपटॉप में 2जीबी रैम और 10 हजार एमएएच पावर की लीथियम-पॉलीमर बैटरी दी गई है, जो 8.5 घंटे का बैकअप देती है। इस लैपटॉप में 14.1 इंच एचडी एलईडी बैकलिट डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है।
Next Story