मुकेश अंबानी ने खरीदी बालाजी टेलीफिल्म्स की हिस्सेदारी

मुंबई : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एकता कपूर की टीवी कॉन्टेंट प्रॉडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स में करीब 24.92% हिस्सेदारी खरीदने की सहमति दे दी है। गुरुवार (20 जुलाई) को शेयर बाजार बंद होने के बाद इस डील का ऐलान किया गया। यह हिस्सेदारी 413.28 करोड़ रुपए की है।
इसके तहत बालाजी टेलीफिल्म्स 2.52 करोड़ प्रेफरैंशल शेयर 164 रुपये के भाव पर रिलायंस इंडस्ट्रीज को इशू करेगी। बालाजी के शेयर 1.7 पर्सेंट गिरकर 186.65 रुपये पर बंद हुए। इस डील के तहत एलटी बालाजी और रिलायंस Jio दोनों को फायदा मिलेगा। इसके बाद बालाजी के शोज रिलायंस कंपनी प्रोडक्ट भी कहलाएंगे। इस डील के बाद बालाजी टेलीफिल्म्स के अधिकारी आगे भी बड़ी विकास की संभावनाएं देख रहे हैं।
मुंबई की मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी के अनुसार इस राशि का इस्तेमाल कंटेंट विकास गतिविधियों पर किया जाएगा। इसके लिए बालाजी टेलीफिल्म्स के शेयरधारकों की मंजूरी और अन्य मंजूरियां ली जाएंगी।
बता दें कि बालाजी टेलीफिल्म्स की स्थापना प्राइवेट कंपनी के तौर पर 10 नवंबर 1994 को हुई थी। इसके बाद 28 फरवरी 2000 को यह पब्लिक कंपनी बनी थी। उसके बाद से यह एशिया और मिडिल ईस्ट की सबसे अधिक कंटेट जेनरेट करने वाली कंपनियों में से एक है।
बालाजी टेलीफिल्म्स के चेयरमैन जितेंद्र कपूर ने एक स्टेटमेंट में बताया, 'हम अपने ग्रोथ के सफर में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक पार्टनर के तौर पर स्वागत करते हैं। मैं इस सफलता के लिए एकता और पूरे बालाजी की टीम को बधाई देना चाहूंगा। मुझे विश्वास है कि वो अपने मेहनत से इस कंपनी को आगे ले जाने में सफल रहेंगे।'